सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी करने के उपकरण और नगद कैश बरामद किया है। दोनों चोर बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बनाते थे तथा मकानों में सेंध लगाकर या ताले तोड़कर चोरी करते थे।
एएसपी साहिबाबाद ने बताया कि थाना साहिबाबाद प्रभारी विष्णु कौशिक ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर शालीमार गार्डन स्थित छाबड़ा कॉलोनी में नाकेबंदी की थी। शनिवार की भोर में 3ः30 बजे करीब 2 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। जिनसे लोहे काटने वाला कटर एक हथोड़ा और छैनी बरामद हुई तथा नगद केस 22300 मिला है जो उन्होंने चोरी के माल को बेचकर मिलना बताया है। इनके नाम राजू उर्फ आकिल पुत्र इनामी निवासी कल्लन चैक गुड्डू का किराए का मकान शहीद नगर तथा नितिन पुत्र मदनलाल निवासी 196 शहीद नगर है। इन दोनों ने बताया कि वे बंद मकानों को निशाना बनाते हैं और उनके ताले तोड़कर चोरी करते हैं अथवा मकानों में सेंध लगा कर चोरी करते हैं। बरामद कटर से वे ताले आदि काटने के लिए इस्तेमाल करते हैं । उनके पास बरामद 22300 रुपए चोरी के माल को बेचकर प्राप्त हुए हैं।
0 comments:
Post a comment