सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने शिप्रा सनसिटी राजहंस प्लाजा के पास से एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार कर उससे बरामद स्कूटी जप्त कर ली है।
एएसपी त्रतीय के अनुसार अपराधियों खिलाफ चलाए गए तलाशी अभियान के अंतर्गत बुधवार की रात में राजहंस पुलिस चैकी क्षेत्र शिप्रा सनसिटी से एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया गया, जो दिल्ली क्राइम ब्रांच थाने क्षेत्र दिल्ली से चोरी की गई थी।वह स्कूटी की नंबर प्लेट बदल कर चला रहा था। आरोपी नवीन पुत्र सोमनाथ ब्लूम स्कूल के पास बहरामपुर थाना विजय नगर गाजियाबाद को गिरफ्तार कर स्कूटी को जप्त कर लिया है।
0 comments:
Post a comment