सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । राधे श्याम पार्क व राजेंद्र नगर सेक्टर 2 स्थित दो अलग अलग भूखंडों पर स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त निर्माण करने पर जीडीए के प्रवर्तन दल ने अवैध निर्माण की छत को तोड़ दिया ।
जानकारी के अनुसार जीडीए के प्रवर्तन जोन 7 में ध्वस्तीकरण का अभियान अपर सचिव सीपी त्रिपाठी के नेतृत्व में भूखंड संख्या 2/117ए सेक्टर 2 राजेंद्र नगर व भूखंड संख्या साठ राधे श्याम पार्क में चलाया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जीडीए के सहायक अभियंता आरपी सिंह ,राजेश कुमार शर्मा , चंद्र प्रकाश शर्मा जेएस मिश्रा, एसके श्रीवास्तव अवर अभियंता तथा प्राधिकरण का अन्य स्टाफ मौजूद था।
0 comments:
Post a comment