सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
सुसाइड नोट पर लिखा यहीं हो अंतिम संस्कार
साहिबाबाद । दिल्ली यूपी की सीमा यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा केंद्रीय सरकार द्वारा बनाए गए कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर किया जा रहे आंदोलन में बीती रात एक किसान ने शौचालय में आत्महत्या कर ली। किसान अंतहीन सरकार के उदासीन रवैया से परेशान था।
जानकारी के अनुसार मृतक किसान बिलासपुर रामपुर निवासी कश्मीर सिंह लाडी था जिसने शौचालय में आत्महत्या की है तथा उसने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने इस अंतहीन आंदोलन को आत्महत्या का कारण बताया है।
भारतीय किसान द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है किसान ने आंदोलन स्थल पर ही अंतिम संस्कार किये जाने के लिए लिखा है तथा अपने पौत्र द्वारा मुखाग्नि दिये जाने की बात कही है।
फिलहाल पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
0 comments:
Post a comment