सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन ने 38वी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से किया जिसमें प्रदेश के सभी जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 888 चयनित खिलाड़ी सभी 18 मंडलों के 75 जिलों से भाग लिया ।
वसुंधरा निवासी धु्रव शर्मा ने दो स्वर्ण पदक जीत कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। ध्रुव शर्मा ने आर्टिस्टिक योग अंडर 18 इयर्स बॉयज केटेगरी मे गोल्ड जीता और दूसरा गोल्ड 10-12 बॉयज आगे केटेगरी मे जीता। स्वर्ण और रजत पदक के बीच मे काफी फासला रखकर ध्रुव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ध्रुव 11 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी है और वह सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम में कछा 6 में पढ़ता है।यह बालक ना सिर्फ योग मे अपितु पढ़ाई और साइंटिफिक कामों मे भी अव्वल रहता है। कुछ समय पहले उसने कोरोना ने अपने दूरी बनाए रखने के लिए भी एक डिवाइस बनाई थी।
इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी 8 जनवरी से प्रारंभ होने वाली 45वी राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता लाइव ऑनलाइन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ध्रुव अब राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता मे एथेलेटिक और आर्टिस्टिक सिंगल बॉयज अंडर 10 केटेगरी मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा ।
उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के महासचिव व आचार्य यश पाराशर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा प्रतियोगिता का उद्घाटन एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ अनिल अग्रवाल( राज्यसभा सांसद ), नीरज सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मयंक गोयल भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के कर कमलों से हुआ था।
0 comments:
Post a comment