सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । दिल्ली यूपी की सीमा यूपी गेट पर केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन से संबद्ध एक किसान की मौत हो गई। मौत का कारण ठंड लगना बताया गया है ।
जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय गलतान सिंह पुत्र चैधरी मोहर सिंह निवासी ग्राम नागल भगवानपुर जिला बागपत भारतीय किसान यूनियन द्वारा पिछले एक महीने से चलाए जा रहे आंदोलन में शामिल थे। उनकी रात अचानक तबीयत खराब हो गई जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किसानों ने बताया कि मृतक किसान के परिवार से आंदोलन के लिए यहां 4 सदस्य आते हुए थे। वे अब मृतक किसान के शव को पैतृक गांव ले गए हैं। पीड़ित किसानों का कहना था कि वे अपने परिवार जन की मौत के कारण आंदोलन को बीच में छोड़कर जाने को विवश हैं वरना वे अंतिम समय तक इस लड़ाई में साथ रहते।
0 comments:
Post a comment