सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना लिंक रोड पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो पिकअप गाड़ी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी चतुर्थ केशव कुमार ने बताया कि थाना लिंक रोड पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चैकी टी प्वाइंट के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रोका था। जांच में यह गाड़ी चोरी की निकली। चोरी की गाड़ी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है .। इनके नाम अजय कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव निवासी दवथरा थाना बिसौली जिला बदायूं तथा आरिफ पुत्र जलालुद्दीन निवासी सोहदपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं हाल निवासी चार मूर्ति सेक्टर 122 उन्नति विहार अंबेडकर सिटी नोएडा है। दोनों को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया है और गाड़ी को जप्त कर लिया लिया गया है।
0 comments:
Post a comment