सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना लिंक रोड पुलिस ने घर से लापता एक किशोरी को तलाश कर उसके परिवार को सौंप दिया है। किशोरी माता पिता से नाराज होकर अपने घर से चली आयी थी।
जानकारी के अनुसार एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने लापता बच्चों की तलाशी के लिए ऑपरेशन खुशी चलाया हुआ है। इसी अभियान के अंतर्गत एक किशोरी को थाना लिंक रोड पुलिस ने तलाश कर उसके परिवार वालों को सौंप दिया है। लड़की रिया उर्फ प्रीति पुत्री श्री विजेंद्र सिंह निवासी गली 17 मकान नंबर 114 सैनिक नगर थाना सेक्टर 6 जिला बहादुरगढ़ हरियाणा की थी। यह किशोरी उम्र करीब 14वर्ष कौशांबी बस अड्डा पर घूमती हुई पुलिस को मिली थी। पूछने पर उसने अपना नाम और पता बताया था। वह अपने माता-पिता से किसी बात से नाराज होकर घर छोड़कर चली आई थी। तब उसके माता-पिता को बुलाकर उनकी बच्ची से मिलाया दिया गया।
0 comments:
Post a comment