सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । देश के पूर्व राष्ट्रपति,दार्शनिक और शिक्षक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर शनिवार को स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में राजेन्द्र नगर में शिक्षकों को सम्मानित किया जिनके छात्रों ने शिक्षा का कीर्तिमान बनाया था।
जानकारी के अनुसार जिनके विद्यार्थियों ने 2019 -2020 में बोर्ड की परीक्षा में 100 - 100 अंक प्राप्त किए उन शिक्षकों को सम्मान के लिये चुना गया। उनमे डॉ प्रियंका चैहान , राजेश शर्मा , गुलशन , शिवानी ,प्रियंका त्यागी , विपुल जैन , सरिता त्यागी , स्वाति ग्रोवर ,मधु अस्थाना और ललिता त्यागी को विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ राधेश्याम गुप्ता , अध्यक्ष केशव कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष कैलाश राघव तथा सह प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा , शीतल , प्रधानाचार्य विशोक ने प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष केशव कुमार गुप्ता ने शिक्षकों के कार्य की सराहना करते हुए एक शिष्य के जीवन में गुरुपद के महत्व के विषय में बताया।
0 comments:
Post a comment