शांतिदूत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच सी अवस्थी ने कोविड-19 महामारी के के मद्देनजर जारी गाइडलाइन्स के अनुरूप जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में थाना समाधान दिवस (प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार) को शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश दिये हैं।
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने बुधवार को बताया कि श्री अवस्थी ने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जिलाे को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत निर्गत गाइडलाइन्स के अनुरूप जनसमस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व में थाना समाधान दिवस के संबंध में निर्गत निर्देशों का अनुपालन करते हुये शासन द्वारा थाना समाधान दिवस शुरू करने के दिये गये निर्देशों के क्रम में दिशा निर्देश दिये है।
0 comments:
Post a comment