प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद में सरकारी कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित कराने एवं सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का जन जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा आज जिला उद्योग केंद्र में पहुंचकर औचक रूप से स्थल निरीक्षण किया।
वहां पर उन्होंने उद्योगों से संबंधित सरकार की योजनाओं का लाभ जनपद के सभी उद्यमियों तक पहुंचाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र वीरेंद्र सिंह एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी तथा कर्मचारी गण कार्यालय में उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a comment