सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के आलोक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के आदेश पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा ने सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार के साथ दिल्ली यूपी की सीमा पर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट और यातायात पुलिस अधीक्षक के संयुक्त तत्वावधान में थाना क्षेत्र लिंक रोड, कौशांबी, साहिबाबाद, इंदिरापुरम आदि में प्रदूषण फैलाने वाले, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले, नो पार्किंग जोन में खड़े तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक,बस,ऑटो आदि वाहनों के विरुद्ध चालान कर कार्यवाही की गई।
एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को यह निर्देश दिये गये थे कि वे संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर एनजीटी द्वारा जारी आदेश- निर्देशों का कड़ाई से पालन करायें और संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें। उक्त कार्यवाही के दौरान एआरटीओ, पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रथम, क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम, एआरएम रोडवेज, यातायात निरीक्षक, संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य मौजूद थे।
0 comments:
Post a comment