नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में होटल, रेस्तरां और क्लब को नौ सितंबर से शराब परोसने की अनुमति दे दी गई है। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 9 सितंबर से राष्ट्रीय राजधानी में बार फिर से खोलने के दिल्ली सरकार के सुझाव को मंजूरी दी।
न्होंने बताया कि इन प्रतिष्ठानों को केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा। दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अधिकारियों ने होटल, रेस्तरां और क्लब को नौ सितंबर से शराब परोसने की अनुमति दे दी है।
0 comments:
Post a comment