सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने न्याय खंड प्रथम से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा थाना कौशांबी पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर न्याय खंड प्रथम इंदिरापुरम से कासिम पुत्र रशीद अहमद निवासी रसूलपुर थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर उससे 34 लीटर अवैध हरियाणा मार्का शराब बरामद की है।
इसके अलावा थाना कौशांबी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर विजय पुत्र डुम्बा और संदीप पुत्र छोटू निवासीगण मधु विहार दिल्ली को गिरफ्तार कर उनसे क्रमशः51-42 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों घटनाओं के शराब तस्करों से बरामद शराब को जप्त कर तीनों लोगों को आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत जेल भेज दिया है।
0 comments:
Post a comment