सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन आज यहां परम्परानुसार मनाया गया। हालांकि अधिकांश बहनें कांविड-19 के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलने के कारण अपने भाइयों के पास नहीं पहुंच सकीं। लेकिन संचार साधनों के माध्यम से अपने भाई के प्रति प्यार को प्रकट किया।
आज का त्यौहार इस मायने में खास रहा कि इस बार चीन की बनी राखियों को खरीदना बहनों ने पसंद नहीं किया और स्वदेशी राखियां आम पसंद रहीं। जहां बहनों को स्वदेशी राखी नहीं मिलीं बहां बहनों ने कलावा अपने भाइयों की कलाई पर बांध कर रक्षा बंधन का प्रेम का त्यौहार मनाया।
ऐसी महसमसरी में भी बहुत सी बहने नजदीक रहने वाले अपने भाईयों के घर जाकर उनको राखी बांधी। आज सुबह भी राखी के दुकानों तथा मिठाई के दुकानों पर वसुंधरा में भीड़ देखी गईं ।
0 comments:
Post a Comment