सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ पुलिस ने वजीराबाद रोड सिकंदरपुर कट के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उससे चोरी की कार बरामद की है। यह कार दिल्ली से चोरी की गई थी।
जानकारी के अनुसार थाना टीला मोड़ पुलिस मुखबिर से वाहन चोर के आने की सूचना मिली। सूचना पर सिकंदरपुर कट वजीराबाद रोड पर वाहनों की जांच पुलिस की टीम कर रही थी। तभी एक ईको कार की जांच की गई तो वह कार चोरी की निकली। इस कार की चोरी की ई एफआईआर थाना एमबी एक्ट दिल्ली में दर्ज है। पुलिस ने कार चोरी के मामले में कार चला रहे मदनलाल को कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार कार चोर मदनलाल पुत्र मलखान सिंह सी32 यमुना विहार भजनपुरा दिल्ली का रहने वाला है।
0 comments:
Post a comment