सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । आम आदमी पार्टी ने साहिबाबाद विधानसभा में कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सिमीटर से स्वास्थ्य जांच ओर फीवर चैक का केम्प मकनपुर गांव में आयोजन किया।
शविर की सफलता के लिए आम जनता के बीच कार्यक्रम के पर्चे बांट कर जागरूक किया गया। शिविर में लोगो को कोरोना से बचने के प्रति जागरूक किया गया। केम्प का आयोजन महेश शर्मा ने किया तथा डॉ छवि यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष), शरदेन्दु शर्मा (एडवोकेट व प्रवक्ता), गुलरेज खान सचिव ,राजकुमार तिवारी संयोजक आदि ने सहयोग किया । लोगो ने इस शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई।
फोटो कैप्शन-स्वाष्थ्य शिविर का दृश्य।
0 comments:
Post a comment