सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशांबी । थाना कौशांबी पुलिस ने अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चेन, अवैध हथियार तथा कैश आदि बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना कौशांबी पुलिस ने चेकिंग के दौरान कौशांबी क्षेत्र से पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम कामरान पुत्र शरीफ, विजय उर्फ चिल्ली उर्फ विज्जी पुत्र बजरंग लाल, विकास कल्याणे उर्फ छोटेलाला,राहुल पारचा तथा जितेंद्र गुप्ता पुत्र फूल सिंह गुप्ता निवासीगण त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेस वन दिल्ली हैं।
इनसे लूटी गई दो चेन, मोटरसाइकिल, तीन तमंचा कारतूस और अवैध चाकू के अलावा लूट के 10700रूपये बरामद किये गये हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर में गिरोह बनाकर अवैध हथियारों की मदद से चोरी व लूटपाट करता था। यह ग्रुप लूटपाट करने से पहले अपने वाहनों की नंबर प्लेट बदलता था और राह चलते लोगों को हथियारों के बल पर डरा धमका कर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था।
0 comments:
Post a comment