सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशांबी । थाना कौशांबी पुलिस ने चार नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है तथा उनसे घटना में प्रयुक्त एक कार और स्कूटी बरामद की है।
सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना कौशांबी पुलिस ने चार लोगों को तस्करी कर लाई गयी गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम यश अग्रवाल पुत्र गौतम अग्रवाल निवासी 778 फर्स्ट फ्लोर वैशाली सेक्टर 5, आदित्य बसल पुत्र अमर निवासी 416 एस 1 सेक्टर 4 वैशाली , मयंक अग्रवाल निवासी रॉयल सुपरटेक एस्टेट सेक्टर 9 वैशाली तथा नचिकेता पुत्र कुलदीप निवासी 194/ 87 वैशाली थाना कौशांबी है। इनसे 4 किलो 400 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में चारों लोगों ने बताया कि वे अपनी जीविका चलाने के लिए और मौज मस्ती के लिए गांजे की तस्करी कर बेचते हैं । पुलिस ने चारों को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा इनसे घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी और कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
0 comments:
Post a Comment