सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । मंगलवार दोपहर को हिंडन नहर की बैराज पर नहाते दो युवकों को डूबने से बचाने के लिए उतरे दौनों युवक भी डूब गये। एक का शव बरामद हो गया है दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार हिंडन नहर की बैराज पर रोजाना युवक वहां नहाते हैं और स्टंट करते हैं। मंगलवार की दोपहर में हिंडन बैराज पर नहा रहे दो युवक अचानक डूबने लगे । उनको बचाने के लिए उतरे संजय कॉलोनी अर्थला निवासी सलमान और कासिम ने डूबने वालों को तो बचा लिया लेकिन वे स्वयं डूव गए। बाद में सलमान को गोताखोरों ने नहर से निकाल लिया लेकिन कासिम नहीं मिला। सलमान को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था लेकिन उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
एएसपी इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि काशिम की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। काशिम का शव अभी नहीं मिला है। वे इस बात को टाल गईं कि जब रोजाना यहां आकर युवक नहाते हैं और स्टंट करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन या सिंचाई विभाग कार्रवाई क्यों नहीं करता ?
0 comments:
Post a comment