सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने गिरोह बंद अधिनियम में वांछित दिल्ली एनसीआर में सक्रिय दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे नाजायज हथियार बरामद किए हैं।
सीओ तृतीय अंशु जैन ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदिरापुरम क्षेत्र में दो शातिर लुटेरे आने वाले हैं । इस सूचना पर विश्वास कर काला पत्थर बिजली घर के पास पुलिस पार्टी द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई, तो दो संदिग्ध व्यक्तियों को तलाशी के लिए रोका गया। जिनसे 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा नाजायज कारतूस बरामद हुए। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि पंकज पुत्र संजय निवासी 60 केएमसीडी फ्लेट सुंदर नगरी दिल्ली और अजय उर्फ हकला पुत्र राम प्रसाद निवासी 67 ब्लॉक सी सबौदी प्रताप नगर थाना हर्ष विहार दिल्ली शातिर लुटेरे हैं। जो दिल्ली एनसीआर में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और इंदिरापुरम क्षेत्र से गिरोह बंद अधिनियम में बांछित हैं। पुलिस ने दोनों वांछित लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फोटो कैप्शन- गिरोह बंद अधिनियम में वांछित लुटेरे।
0 comments:
Post a Comment