अपराध खबर
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया कैश और आधार कार्ड आदि बरामद किए गए हैं ।
जानकारी के अनुसार थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार की रात को शिप्रा मॉल के पास से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है,जो पिछली एक लूट की वारदात में वांछित चल रहे थे। इनके नाम अमित पांडेय पुत्र दुर्गाप्रसाद पांडेय निवासी 647 न्याय ख्ंाड इंदिरापुरम तथा अनिल पुत्र कलेक्टर निवासी बाबा हेल्थ सेंटर मकनपुर इंदिरापुरम हैं। इनसे लूट के माल में से एक हजार रूपये और आधार कार्ड आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शिशुपाल सिंह और हेड कांस्टेबल महावीर सिंह तथा चालक रफीक थे। लुटेरों के नाम अमित पांडे पुत्र का दुर्गा प्रसाद पांडे निवासी 647ए न्याय खंड इंदिरापुरम तथाअनिल पुत्र कलेक्टर निवासी बाबा हेल्थ सेंटर मकनपुर है। दोनों गैंगस्टर एक्ट में वांछित गिरफ्तार चल रहे थे।
थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक अन्य घटना में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे योगेश पुत्र प्रेम पाल निवासी 93 फ्रीहोल्ड कॉलोनी सिहानीगेट गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
चाकू के साथ गिरफ्तार
साहिबाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने मोनू पुत्र ललित पुरी निवासी लाला का किराए का मकान पानी की टंकी के पास भौपुरा को गिरफ्तार कर उससे एक अवैध चाकू बरामद किया है। मोनू की गिरफ्तारी राजेंद्र नगर सहकारी बैंक के पास से मंगलवार की सुबह 11 बजे की गई ।
मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार
साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ पुलिस ने कोयल एनक्लेव भोपुरा के पास से रात्रि गश्त के दौरान दो मोबाइल फोन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना टीला मोड़ पुलिस संदिग्ध अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर कोयल एंक्लेव के गेट नंबर 1 के पास से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। लुटेरे का नाम सन्नी उर्फ तमंचा उर्फ गोपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी बोखरा ठेके के पास पार्किंग तुलसी निकेतन है। यह गिरफ्तारी एसआई शिवमंगल सिंह द्वारा की गई।
0 comments:
Post a comment