सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशांबी । थाना कौशांबी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दो लोगों को गिरफ्तार कर कबूतर बाजी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह खाड़ी के देशों में नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से करोड़ों के ठग चुका है।
सीओ तृतीय अंशु जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को गुमराह कर खाड़ी देशों में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी कर रहा है। इस सूचना पर का काम करते हुए थानाध्यक्ष कौशांबी अजय कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया इस गिरोह के पास से पुलिस ने 10 पासपोर्ट, एक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर- स्कैनर, फर्जी सर्टिफिकेट, डायरी, विजिटिंग कार्ड तथा कैश आदि बरामद किया है। इस गिरोह के गिरफ्तार लोगों के नाम फरमान अली पुत्र नफीस अहमद उम्र 35 साल निवासी खोड़ा कॉलोनी डॉक्टर वाली गली थाना खोड़ा गाजियाबाद, मूलनिवासी मिमलाना रोड मंदिर वाली गली कस्वा मुजफ्फरनगर तथा आदित्य सोनी उर्फ अंकित पुत्र राम सिंह निवासी ए310 न्यू गोकुलपुर लोनी रोड दिल्ली है। इनका एक साथी खालिद उर्फ समीम वारसी पुत्र राशिद निवासी खजूरी खास दिल्ली भागने में कामयाब हो गया।
0 comments:
Post a Comment