सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात को जनकपुरी मोड़ शालीमार गार्डन से एक शातिर चोर एवं चेन व मोबाइल फोन झपट मार को गिरफ्तार कर उससे लूट के सामान को बेचकर रखा गया कैश और अवैध नशे का सामान गांजा बरामद किया है।
सीओ चतुर्थ महिपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर जनकपुरी रोड शालीमार गार्डन से मुखबिर की सूचना पर नीरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी 495 न्यू सीमापुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ गांजा और लूटे गए मोबाइल फोन की बिक्री से शेष बचे 13सौ रुपये बरामद किए हैं। नीरज ने बताया कि वह अपने साथी इरशाद के साथ मिलकर चेन झपट मारी, चोरी और मोबाइल फोन लूट ने आदि की घटना करता था। उसने 2 साल से अब तक दिल्ली एनसीआर एवं साहिबाबाद थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन लूट और चोरी की वारदातें की हैं। उसका साथी इरशाद कब्रिस्तान रोड 429 शहीद नगर का रहने वाला है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चैकी इंचार्ज सीमा पवेंद्र सिंह चैहान एवं शालीमार गार्डन चैकी प्रभारी अन्नू कुमार के अलावा कांस्टेबल नरेंद्र और विनोद थे।
फोटो कैप्शन- लूट का आरोपी नशे के सामान के साथ दबोचा। फाइल एफ.1
0 comments:
Post a comment