नयी दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काॅमनवेल्थ गेम्स विलेज में दिल्ली सरकार की तरफ से बनाए गए 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया जिसमें कल से मरीजों को इलाज के लिए भेजा जाएगा।
श्री केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड केयर सेंटर का उद्धाटन करने के बाद कहा कि काॅमनवेल्थ गेम्स विलेज में 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का जनता को लोकार्पण करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस बात की ज्यादा खुशी है कि जिला प्रशासन के अथक प्रयास से यह सेंटर मात्र छह दिन के अंदर बन कर तैयार हुआ है। इसे एलएनजेपी अस्पताल से अटैच किया गया है। इस तरह, एलएनजेपी में पहले 2000 बेड की सुविधा थी। उसके बाद 100 बेड की व्यवस्था हम लोगों ने शहनाई बैंक्वेट हाॅल में की थी और अब यहां 500 बेड और बढ़ा दिए गए हैं। हम कह सकते हैं कि एलएनजेपी के पास अब 2600 बेड की सुविधा हो गई है।
0 comments:
Post a comment