सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
गाजियाबाद । आज गाजियाबाद के पत्रकारों ने अपने दिवंगत पत्रकार साथी विक्रम जोशी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इस मौके पर गाजियाबाद के पत्रकारों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्र0ांजलि दी।
विदित हो कि पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने उन्हें गोली मार कर हतया कर दी थी। इस घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी। पत्रकारों द्वारा आवाज उठाने पर प्रशासन सक्रीय हुआ और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी तथा यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया।
इस मौके पर पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी को याद करते हुए पत्रकारों के एकजुटता तथा एक - दूसरे के साथ मजबूती से खड़ा रहने के लिए प्रेरित किया। कुछ वक्ताओं ने आपस में छोटा - बड़ा और अहंकार की भावना से उपर उठ कर एक साथ रहने पर जोर दिया। इसमें सबसे अहम मुद्दा यह रहा कि एक आपसी मेल से अर्थ संचय सेंटर बनाया जाए जिससे जरूरत पर अपने कमजोर भाईयों की सहायता की जा सके। इस अवसर पर रवि अरोडा, राज कौशिक, अजय औदीच्य, राकेश शर्मा, सलामत मियां, नर सिंह अरोड़ा, फरमान अली व श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चैधरी, मदन पांचाल, तौषिक कर्दम, दीपक भाटी ने अपने विचार रखे।
सभा में उपस्थित खालिद चैधरी, सुनील गौतम, सुशील बौद्ध, केके शर्मा, अमित शर्मा,आकाश ठाकुर, आकाश चैधरी, अमित राणा, लोकेश राय, प्रवीण अरोड़ा, दीपक चैधरी, शक्ति सिंह, यादराम, जितेंद्र भाटी, पंकज सिंह, संजय त्रिपाठी, विजय भाटी नैय्यर अली, रोहित सिंह, नितिन कुमार, कविता यादव, वैभव शर्मा, निग्रह कुमार, साजिद खान, तेजेश चैहान ,सोबरन सिंह, अभिषेक, फुरकान मलिक, अरुण चन्द्रा,अनिल चैधरी, संजय मित्तल, सीमा गुप्ता, गौरव यादव, संजीव शर्मा, शहजाद आबिद, शमशाद रजा अंसारी, शाहबाज खान, हैदर अली, हिमांशु शर्मा, कल्पना आर्य आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment