सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । इंदिरापुरम के मिलन विहार - प्रथम अभय खण्ड तीन में हरियाली तीज का त्यौहार परंपरानुसार मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पौधरोपण कर प्रकृति से प्रेम की भावना प्रदर्शित की।
हरियाली तीज माता का प्रमुख त्यौहार होता है इस परंपरा को निभाते हुए नव विवाहित और पुरानी महिलाओं - पुरुषों ने एकत्रित होकर हरियाली तीज का त्यौहार मनाया।
समाजसेवी बिमला रावत के नेत्रृत्व में परम्परा अनुसार इस हरियाली तीज को जीवंत किया गया व क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने तीज के गीत गाये तथा माँ पार्वती - भगवान शिव पूजन के साथ हरियाली तीज की खुशियां कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ एक दूसरे के साथ साझा कीं।
इस कार्यक्रम में गिरीश जोशी, मधुसूदन काला, आर एस रावत, अजय झा, वर्ध राजन, नरेश विजयवर्गीय, ममगई , नीलू धस्माना, जीवंती जोशी, पुष्पा मिश्रा, अर्चना महापात्रा रेणु बिष्ट, तारा नेगी, सोनी राठौर , ज्योति राव, श्रीमती विजयवर्गीय आदि ने भाग लिया।
0 comments:
Post a comment