सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना थाना इंदिरापुरम पुलिस ने हरिद्वार स्थित एक आश्रम के नाम की फर्जी रशीद छपवा कर आम लोगों से ठगी करनेवाले 3 लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
सीओ तृतीय अंशु जैन ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ लोग हरिद्वार के एक प्रसिद्ध आश्रम के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इस सूचना को सत्य मानकर पुलिस दल ने नीति खंड 3 से 3 लोगों को गिरफ्तार किया जो आश्रम के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। इनके पास से तीन फर्जी रसीदें प्राचीन शिव शक्ति शिशु आश्रम अन्न क्षेत्र भंडार हरिद्वार के नाम की व ठगी के 4850रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए ठगों के नाम सुच्चा सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी डी20 मानसरोवर पार्क दिल्ली ,पाल सिंह पुत्र खजान सिंह जी 1/ 1055 मानसरोवर पार्क दिल्ली तथा जज सिंह पुत्र राज सिंह निवासी एफ39 मानसरोवर दिल्ली हैं। इन ठगों ने पुलिस को बताया कि हरिद्वार के प्रसिद्ध आश्रम के नाम पर लोगों से ठगी आराम से होजाती थी जो पैसा ठगी से प्राप्त होता था उसे आपस में बराबर बराबर बांट लेते थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया है।
फोटो कैप्शन- आश्रम के नाम पर ठगी करने के आरोपी। फाइल एफ.2
0 comments:
Post a Comment