सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर नीति खंड-1 इंदिरापुरम के खाली प्लॉट में खड़ी एक सेंट्रो और एक स्कूटी से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ -शराब, गाजा आदि बरामद की है। लेकिन तीनों तश्कर पुलिस को चकमा देकल फरार हो गये।
सीओ तृतीय एएसपी अंशु जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इन्दिरा पुरम क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरोह आने वाला है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए नीति खंड -1इंदिरापुरम के प्लाट 862 के पास में खड़ी एक सेंट्रो कार और एक स्कूटी को चेक किया गया तो उस कार और स्कूटी से 24 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, 3 किलो गांजा, छह जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए। लेकिन तीनों तस्कर भागने में सफल हो गए। इनमें से दो फरार नशे के तस्कर थाना इंदिरापुरम के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। फरार तस्करों के नाम मन्नू यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी 170जी न्याय खंड इंदिरापुरम, शक्ति सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी आर जेड जी 214 राजनगर- दो पालम कॉलोनी नई दिल्ली तथा तीसरा अंकित ठाकुर पुत्र प्रदेश ठाकुर निवासी 170 जी न्याय खंड-2 इंदिरापुरम है। फरार मन्नू यादव व अंकित ठाकुर थाना इंदिरापुरम के हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताए गए हैं। जिनके खिलाफ एक- एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। भागे हुए तस्करों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक किसी को पकड़ नहीं सकी है।
संक्षिप्त-
इंदिरापुरम। इसके अलावा एक अन्य घटना में थाना इंदिरापुरम पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर में साईं मंदिर चैराहा अभय खंड के पास से फिरोज पुत्र महमूद निवासी उन्नति विहार कॉलोनी थाना बिसरख जिला गौतम बुद्ध नगर को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर उसे एक नाजायज तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किये है। यह गिरफ्तारी उपनिरीक्षक उदय वीर सिंह द्वारा की गई है।
0 comments:
Post a Comment