सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । मोहननगर स्थित राजीव कॉलोनी में बीते दिनों कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद से लगातार देवी सिंह फाउंडेशन(लाजपत नगर आपदा प्रबंधन) कि मदद से सैनिटाइज कराया जा रहा है। यह कार्य ब्रह्मदत्त प्रजापति के देख रेख में किया जा रहा है। आज उन्होंने शांति निकेतन स्कूल में भी बाहर - भीतर सैनिटाइज का कार्य कराया।
ब्रह्मदत्त प्रजापति ने बताया कि पिछले पांच दिनों से फाउंढेशन के कार्यकर्ता लगातार कालोनी के घरों को सैनेटाइज करने के कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे समस्त कॉलोनीवासियों कि तरफ से देवी सिंह फाउंडेशन कि टीम का दिल से धन्यवाद करते हैं । सभी कार्यकर्ता अपना कीमती समय देकर पिछले कई दिनों से हमारी कॉलोनी में सैनिटाइज कर रहे हैं।
आज संस्था कि टीम और कॉलोनी से टीम में रामकुमार गुप्ता, सूरज राय, अभिषेक राय, मुस्तफा खान, रितु यादव, ब्रह्मदत्त प्रजापति, विकास कुमार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a comment