सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने 15 घंटे के अंदर न्यू हिंडन विहार अर्थला में एक सूटकेस में बंद मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझा ली है। मृतका वरीशा पुत्री जफर अली थाना हरदुआगंज अलीगढ़ की रहने वाली थी।
एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया थाना साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत न्यू हिंडन विहार दशमेश वाटिका के पास अर्थला से सूटकेस में बंद एक युवती की लाश सोमवार की सुबह बरामद की गई थी। इस मामले की विवेचना के लिए पुलिस के तेज तर्रार कर्मियों की टीम बनाकर इस घटना के अनावरण के लिए लाया गया था । स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अपने आसपास के जिलों और डीसीपी आदि से संपर्क कर मृतका के फोटो व जानकारी भेजी थी। इसके अलावा सोशल मीडिया के करीब 15 सौ ग्रुप , फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई थी। जिसकी वजह से दिल्ली उत्तम नगर में रहने वाले मृतका के दूर के रिश्तेदार ने व्हाट्सएप मैसेज और फोटो देखकर उसकी पहचान कर की। तदुपरान्त उसने वह संदेश और फोटो मृतका के परिजनों से संपर्क उन्हें भेजे। मृतका के परिजनों ने फोटो और मैसेज देखकर शव की पहचान वरीशा पुत्री जफर अली निवासी मोहल्ला नसीरा थाना हरदुआगंज अलीगढ़ के रूप में की। परिजनों ने बताया कि वरीशा की शादी थाना कोतवाली नगर क्षेत्र बुलंदशहर में हुई थी। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली नगर बुलंदशहर में वरीशा की दहेज के कारण हत्या की एक शिकायत नगर कोतवाली बुलंदशहर में 25 जुलाई को दी थी। चूंकि मृतका का संबंध जनपद अलीगढ़ व बुलंदशहर से है इसलिए आगे की कार्यवाही वहीं से की जाएगी । इस मामले को खोलने वाली टीम को प्रोत्साहित करने के लिए एसएसपी गाजियाबाद में 15 हजार रूपये का इनाम देना घोषित किया है।
0 comments:
Post a comment