सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । साहिबाबाद थाना क्षेत्र विक्रम एन्क्लेव में अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मंगलवार की सुबह एक व्यवसायी के गले से सोने की चेन झपट ली। क्षेत्र में पिछले 25 दिन के अंदर चेन झपट मारी की यह सातवीं घटना है।
जानकारी के अनुसार ए 147 विक्रम एनक्लेव शालीमार गार्डन निवासी महेश चैहान पुत्र बनारसी चैहान का कार सेल परचेज का कारोबार है। वह मंगलवार की सुबह 6ः15 बजे घर के करीव पास ही में अपने पड़ोसी के यहां पैदल जा रहे थे। तभी पीछे से अपाचे बाइक पर आए 2 बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। महेश चैहान ने काफी शोर मचाया लेकिन बदमाश उन्हें चिढ़ाते हुए फरार हो गए। उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत शालीमार गार्डन पुलिस चैकी को दी। लेकिन पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के बजाय मामले को मैनेज करने पर ज्यादा ध्यान दिया। लोगों का आरोप है कि थाना साहिबाबाद पुलिस की दिलचस्पी चेन और मोबाइल फोन आदि की झपटमारी के मामले में कार्रवाई के बजाय मामले को मैनेज करने का रहता है। यही वजह है कि यहां हर तीसरे चैथे दिन चेन और मोबाइल फोन की की झपटमारी होती है और बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो जाते हैं । झपटमारी की 25 दिनों में यह सातवीं घटना है । लोगों में थाना साहिबाबाद पुलिस के प्रति काफी रोष है और लोग चैकी इंचार्ज शालीमार गार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment