शांतिदूत न्यूज नेटवर्क
नयी दिल्ली । सरकार ने बुधवार को कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए कृषि आधारभूत कोष योजना को मंजूरी दे दी ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की यहां हुयी बैठक में कृषि मंत्रालय के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी 1 इस योजना के तहत बैंक और वित्तीय संस्थान आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये के रिण उपलब्ध करायेंगे ।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संवाददाता सम्मेलन में बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि किसान समेत , कृषि उद्मी , स्टार्ट अप के लिए जाने वाले रिण पर अनुदान दिया जायेगा । दो करोड़ रुपये के रिण पर क्रेडिट गारंटी दी जायेगी तथा ब्याज पर सालाना तीन प्रतिशत की छूट दी जायेगी ।
0 comments:
Post a comment