सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात को कान्हा काम्प्लेक्स के पास लूट के इरादे से खड़े दो शातिर लुटेरों को अवैध हथियार और लूट के सामान सहित गिरफ्तार कर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है ।
जानकारी के अनुसार थाना साहिबाबाद पुलिस शुक्रवार की रात को गश्त पर थी । पुलिस पार्टी को कान्हा काम्पलेक्स के पास राजेंद्र नगर में दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए। उन्हें पुलिस के गश्ती दल ने घेर कर हिरासत में ले लिया । पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लुटेरे हैं और लूट के इरादे से यहां खड़े थे। उनकी तलाशी में उनसे लूट का एक-एक मोबाइल फोन अवैध हथियार बरामद किया गया । लुटेरों के नाम रियासत पुत्र शराफत निवासी जयपाल चैक गली नंबर 1 शहीद नगर थाना साहिबाबाद से एक मोबाइल फोन रेडमी रंग लाल बरामद हुआ । जिसके विषय में उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने राह चलते एक व्यक्ति से लूटा था लेकिन उसे याद नहीं रहा है कि उसने कहा और कब लूटा है । इससे लूटपाट में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर भी बरामद हुआ है। दूसरे व्यक्ति रियाजुद्दीन पुत्र इलियास निवासी 1/ 777गली1 कबीर नगर थाना वेलकम दिल्ली से एक सैमसंग मोबाइल फोन रंग काला बरामद किया गया । जिस के संबंध में उसने बताया कि वह लोगों की जेब से भीड़ भाड़ वाली जगह पर मोबाइल फोन आदि चोरी करने का काम करता है। वे चोरी के मोबाइल फोन को बेचकर मौज मस्ती करते हैं। दोनों को गिरफ्तार कर चोरी तथा अवैध शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक हरिओम सिंह व सौरभ शुक्ला के अलावा हेड कांस्टेबल विनेश कुमार थे।
फोटो कैप्शन -मोबाइल लूट के आरोपी।
0 comments:
Post a comment