सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में एक युवक को स्कूटी सवार दो लोगों ने चाकू घोंप कर घायल कर दिया । घायल को दिल्ली के जनरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। थाना साहिबाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार सागर पुत्र सुमारी निवासी डी 67 गली नंबर 4 पप्पू कॉलोनी सोमवार को घर से बाहर डीएलएफ कॉलोनी में घर का सामान लेने के लिए गया था। वहां से सामान लेकर लौटते समय स्कूटी सवार दो लोगों ने उसे टक्कर मार दी। सागर ने जब उन्हें टोका और विरोध किया तो दोनों ने उसे पकड़कर चाकू घोंप दिया । घायल को आसपास के लोगों की मदद से दिल्ली शाहदरा के जनरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । पीड़ित के बड़े भाई सोनू ने स्कूटी पर सवार कमल और सचिन निवासी बच्चा कॉलोनी के खिलाफ थाना साहिबाबाद में रिपोर्ट लिखाई है। घायल सागर अभी अस्पताल में उपचार उपचारार्थ भर्ती है।
थाना साहिबाबाद पुलिस अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है । इससे आरोपी उसे मुकद्दमा वापस लेने के लिये डरा धमका रहे हैं। रोजाना मिल रही धमकियों के कारण पीड़ित का बड़ा भाई सोनू खौफ में है।
0 comments:
Post a comment