सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
गाजियाबाद । भारतीय किसान यूनियन द्वारा रईसपुर में किया जा रहा धरना व आमरण अनशन को अपर जिला अधिकारी गाजियाबाद ने राजवीर सिंह को दूध पिलाकर समाप्त कराया ।
अपर जिला अधिकारी नगर गाजियाबाद ने बताया है कि मंगलवार को चीनी मिल , मोदीनगर पर गन्ना कृषकों के गन्ना मूल्य पर देय ब्याज के भुगतान हेतु राजवीर सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष , भारतीय किसान यूनियन द्वारा अपने ग्राम - रईसपुर में आवास पर किये जा रहे धरना एवं आमरण अनशन को शैलेन्द्र कुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी ( नगर ) गाजियाबाद , मनीष कुमार मिश्र , पुलिस अधीक्षक ( नगर ) ओमप्रकाश सिंह , जिला गन्ना अधिकारी , गाजियाबाद एवं सचिव गन्ना समिति मोदीनगर द्वारा दूध पिलाकर समाप्त कराया गया। जिसमें यह आश्वासन दिया गया कि गन्ना विभाग एवं जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयास करेगा कि किसी प्रकार उच्च स्तर तक वार्ता कर गन्ना कृषकों के ब्याज का भुगतान कराया जाय। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषक नेता हरेन्द्र नेहरा एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a comment