मृतक पति-पत्नी और जीवित बच्चे का फाइल फोटो।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम की कालोनी ज्ञान खंड 1 में शुक्रवार की सुबह एक हृदय विदारक घटना में एक नव दम्पति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका एक 9 माह का बच्चा मां को निहारते हुए रो रहा था। सूचना पर मौके पहुंचे पुलिस अधिकारी भी यह ह्रदय विदारक हादसा देख कर सन्न रह गए।
एएसपी अंशु जैन ने बताया कि पति ने आत्महत्या करने से पहले सुवह 6बजे ग्रेटर नोएडा में रहनेवाली अपनी बहन को एसएमएस कर बताया था कि वे दोनों आत्महत्या करने जा रहे हैं। घर जल्दी आजाना घर पर बाबू अकेला रह गया है। इस सूचना पर उसकी बहन शुक्रवार की सुबह घर पहुंची तो भैया और भाभी के शव को पंखे से झूलता देखकर उसके होश उड़ गए । जबकि 9 महीने का भतीजा अकेला बेड बैठा हुआ मां के शव को पंखे से झूलता हुआ देख कर रो रहा था। उसने यह सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी भी यह हादसा देखकर दंग रह गए ।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने देखा कि करीब 30 वर्षीय निखिल ने बैडरूम में और 29 वर्षीय उसकी पत्नी पल्लवी ने ड्राइंग रूम के पंखे में बांध कर फांसी का फंदा बनाकर अपने गले में लगाकर आत्महत्या कर ली है तथा उनका 9 माह का बेटा अकेला रो रहा है। यह परिवार ज्ञान खंड 1 के प्लाट नम्बर 348 के फ्लैट संख्या एस4 में किराए पर रहता था और मूल रूप से पटना बिहार के रहने वाले थे। दो साल पहले ही इनकी शादी हुई थी । निखिल एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर की नौकरी करते थे औा पल्लवी घरेलू महिला थी। मृतक निखिल की बहन ग्रेटर नोएडा में रहती है।
पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। दोनों ने आत्महत्या किस लिए की अभी यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a comment