सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित प्रेसीडियम स्कूल के प्रबंधकों पर आरोप है कि उन्होंने अपने स्कूल के करीब 90 कर्मचारियों को उनका अर्जित वेतन नहीं दिया है। इन कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें वेतन लेने को आज स्कूल बुलाया गया था लेकिन वेतन नहीं दिया गया।
गौरतलब है कि श्रमिक यूनियन सीटू के जिला उपाध्यक्ष बीके सिंह के नेत्रृत्व में मैसर्स प्रेसीडियम एजूकेशनल पा्र लि.स्कूल अहिंषा खंड इंदिरापुरम के 90 चालकों और परिचालकों ने 25 अप्रेल को उप श्रम आयुक्त व जिलाधिकारी गाजियाबाद से मिलकर शिकायत की थी कि स्कूल के प्रबंधक मार्च माह का उनका अर्जित वेतन नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में सीटू नेता बीके सिंह का कहना है कि बसों के चालकों परिचालकों को सोमवार को स्कूल पर आकर अपना वेतन ले जाने के लिए बुलाया था । लेकिन जब वे अपना वेतन लेने स्कूल पहुंचे तो उन्हें वेतन नहीं दिया और डांट कर भगा दिया । वेतन नहीं मिलने से 90 श्रमिकों के परिवारों का लाॅकडाउन में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है तथा चालकों व परिचालकों के परिवार भूखा मरने की हालत में हैं।
फोटो कैप्शन-स्कूल के बाहर वेतन के लिए पहुंचे स्कूल के चालक आदि।
0 comments:
Post a comment