जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री देते आश्रम के संत।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से प्रेमपुरी आश्रम साहिबाबाद के संतों में कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन से प्रभावित गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की तथा महामारी के विनाश विश्व भर में सुख और शांति के लिए यज्ञ किया।
जानकारी के अनुसार सदगुरू सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से उनके शिष्य एवं प्रेमपुरी आश्रम साहिबाबाद के महात्मा जतनानन्द के मार्गदर्शन में जरूरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई । इस अवसर पर मोहित जी के सौजन्य से मानव उत्थान सेवा समिति के स्वयंसेवकों द्वारा सेवा कार्य संपन्न हुआ।
संत जगतानंद ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए एक पूरी टीम के रूप में हमें काम करना होगा। आइए हम सभी इस महत्वपूर्ण समय में एक साथ मिलकर सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करें कि मानवता को अनुग्रह के साथ आशीर्वाद दें।
इस अवसर पर आश्रम में वैदिक रीति से महामारी कोरोना के विनाश और विश्व के अभ्युदय के लिए यज्ञ किया गया। यज्ञ के उपरांत भगवान से प्रार्थना की गई कि सभी जीवधारियों और प्रकृति में शांति व्याप्त हो तथा खुशहाली बढ़े।
0 comments:
Post a comment