जनता में भय फैलाने का आरोपी।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ पुलिस ने जनता में आतंक फैलाने वाले एक अपराधी किस्म के व्यक्ति को सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उससे एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष टीला मोड़ रणसिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्त पर थी तभी पुलिस को पता चला कि हाथी मोहल्ला फरुखनगर में एक व्यक्ति जनता में भय पैदा करने के लिए तावड़ तोड़ फायरिंग कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को जब पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अफजाल पुत्र इकराम कुरैशी निवासी फरीद नगर थाना भोजपुर का रहने वाला है। फिलहाल हाथी मोहल्ला फरुखनगर में रह रहा था। इसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चैकी प्रभारी फरुखनगर अतुल कुमार चैहान ,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल रविंद्र सिंह थे। अफजाल पर जनता में भय फैलाने,अवैध हथियार रखने, 3 एपैडमिक डिसीज एक्ट तथा 7 लाॅ क्रिमनल अमेंडमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
0 comments:
Post a comment