सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान पांचवी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई, भूकंप का केंद्र हरियाणा में रोहतक था।
इससे पहले 15 मई को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। इसके अलवा उत्तरपूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के पास के इलाके में 10 मई को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था। वजीरपुर और उसके आस-पास के इलाके 12 और 13 अप्रैल को आए क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के भूकंप का केंद्र रहे थे। भूकंप के पांच क्षेत्र हैं। दिल्ली चौथे क्षेत्र में पड़ता है।
0 comments:
Post a comment