सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद ने जनपद में सर्वप्रथम अभिनव एवं मौलिक पहल करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर ‘ जान है तो जहान है ’ के प्रथम चरण के लाक डाउन में अपने निर्धारित समय दिनांक 25 मार्च 2020 से नए सत्र का प्रारम्भ करते हुए सभी कक्षाओं की आनलाइन पढ़ाई प्रारम्भ कर दी। जिसके अन्तर्गत इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी विद्यार्थी और उनके अभिभावक को घर से बाहर न निकलना पड़े। अतरू विद्यार्थियों को यह निर्देश दिए गए की घर की व्यवस्था में ही अध्ययन करें, उललेखनीय है कि इस हेतु समय सारिणी बनाई गई तदनुरूप कक्षाओं का संचालन किया गया। इस व्यवस्था में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रतिदिन आनलाइन कक्षाओं के अतिरिक्त पी डी एफ नोट्स, पी पी टी, असाइनमेंट्स भी प्रदान किए जा रहे हैं ताकि अध्ययन क्रम में विद्यर्थियों को किसी भी तरह से असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त संध्याकाल में प्रेरक कक्षाओं में योग एवं व्यायाम, संगीत नृत्य की साधना एवं विद्यालय काउंसलर द्वारा जीवन कौशल की शिक्षा में स्वछता, सेहत और संयम पर बल दिया जा रहा है।
दूसरे चरण के लाक डाउन में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘ जान भी, जहान भी ’ के सूत्र का पालन करते हुए विद्यालय ने आज से कक्षा ग्यारहवीं की आनलाइन कक्षाओं की भी व्यवस्था कर दी। उल्लेखनीय है कि इन कक्षाओं में विद्यालय को विद्यार्थियों कि शत प्रतिशत उपस्थिति, उत्साह, समर्पण और अनुशासन का अभूतपूर्व अनुभव प्राप्त हो रहा है। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री वी. के. चोपड़ा जी के अनुसार इन कक्षाओं में पाठक्रम के अतिरिक्त हम अपने विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास पर भी ध्यान दे रहे हैं, भारतीय संस्कृति और सभ्यता की समझ और उसका अनुसरण अनुकरण, नैतिक शिक्षा, स्वछता, विपरीत परिस्थितियों में साहस और संयम का परिचय, देश हित में नियमों का पालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी ऑनलाइन संध्याकालीन कक्षाओं में प्राथमिकता दी जा रही है। हमारा यह संकल्प है कि हम देश को सुयोग्य नागरिक प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं के संचालन में विद्यर्थियों के अतिरिक्त अभिभावकों का सहयोग सराहनीय है।
0 comments:
Post a comment