कोरोना योद्धाओं का सम्मान।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
सहिबाबाद । सर्वहारा वर्ग विकास समिति ने राजीव कॉलोनी मोहन नगर वार्ड नंबर 28 में स्वच्छता कर्मियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिये नहाने व कपड़े धोने का साबुन भेंट किया गया।
जानकारी के अनुसार सर्वहारा वर्ग विकास समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र चंदेल ने बताया कि उनकी संस्था ने सफाई सैनिकों का साबुन देकर पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद मिंटू वैद मेरठ मंडल महामंत्री ने बताया कि हमारे सफाई सैनिक,दिन रात देश के लिए कार्य कर रहे हैं और करोना वायरस से सीधी टक्कर ले रहे हैं। इसलिए उन्होंने कोरोना वायरस से जंग के योद्धाओं का सम्मान किया है।
इस अवसर पर गाजियाबाद नगर निगम पार्षद सुजीत गिरी ने कहा कि स्वच्छता सैनिकों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इस अवसर पर ब्रह्मपाल,प्रधान,अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल सुपरवाइजर विजय कुमार ,शेरा भाई ,दास मेहरा, मूर्ति देवी आदि उपस्थित थे। सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वच्छता कर्मियों के लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया।
0 comments:
Post a comment