कोविड-19 के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कालोनी निवासी एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के घर को आज कोविड-19 की टीम ने सेनीटाइज किया तथा पूरी बिल्डिंग में रहने वाले निवासियों के स्वास्थ्य की जांच कोविड-19की स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार ए-43 डीएलएफ में एक महिला नर्स दिल्ली के राजीव गांधी चिकित्सालय में सेवा करती है। वह सेवा के दौरान कोरोना बीमारी से संक्रमित हो गई थी। संक्रमण की जांच में परिणाम पोजिटिव आने पर महिला नर्स तथा उसके बच्चों को अस्पताल उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया था।
आज कोविड-19 की स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने साहिबाबाद स्थित नर्स के मकान को न केवल सैनेटाइज किया बल्कि पूरी बिल्डिंग को भी सैनेटाइज किया गया। इसके साथ ही उस बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई ,कि कहीं उस नर्स के संपर्क में आने से कोई और व्यक्ति तो संक्रमित नहीं हुआ है?
कोविड-19 की टीम में महेश कौशिक, गौतम सिंह, रविंद्र कुमार, प्रणवेश दुबे ,नीरज शर्मा रविंद्र कुमार, राजेश कुमार तथा राजेंद्र सिंह आदि थे।
0 comments:
Post a comment