निषेधज्ञा तोड़ने के आरोपी।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद में शालीमार गार्डन पुलिस चैकी प्रभारी की ओर से गाजियाबाद जिले में लगी धारा 144 और महामारी अधिनियम के अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में थाना साहिबाबाद में 8 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट लिखाई गई है।
जानकारी के अनुसार चैकी शालीमार गार्डन प्रभारी शशि कुमार अपने साथी एसआई हरनाम सिंह तथा लेपर्ड पर तैनात हेड कांस्टेबल श्रीभगवान कास्टेबिल रमेश चंद आदि के साथ कोरोना वायरस के चलते जारी लाॅकडाउन के नियमों को लागू कराने के लिए गश्त पर थे। उन्होंने देखा कि पप्पू कॉलोनी गली नंबर 2 में कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर झुंड बनाए खड़े हैं , जो जिले में लागू धारा 144 और महामारी अधिनियम के अंतर्गत निषेध है। वे सभी जिला प्रशासन द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे। वे देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण शासन- प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन न करते हुये पाये गये। वे न तो आपस में दूरी बनाकर खड़े हुए थे और ना ही उन्होंने मुंह पर मास्क पहन रखा था । इस मामले में संबंधित 8 लोगों के खिलाफ थाना साहिबाबाद में सीआरपीसी की धारा 144 एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिनमें पप्पू कॉलोनी गली नंबर 2 के निवासी साजिद अल्वी पुत्र हबीब, बबलू उर्फ इस्तकार पुत्र बाबू चैहान, सलीम बढ़ई पुत्र शहजाद खान ,अकरम पुत्र मोहम्मद यूसुफ अंसारी, गुड्डू खान पुत्र फुल्लू खान, अफजाल अंसारी पुत्र फैयाज, अदनान अंसारी पुत्र फैयाज निवासी रोज पार्क तथा मुजाहिद पुत्र फैज मोहम्मद निवासी विक्रम एंकलेव है। पुलिस ने अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है । मामले की विवेचना जारी है।
0 comments:
Post a comment