सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । बुधवार को शालीमार गार्डन पुलिस चैकी के पास सूर्य मन्दिर के प्रांगण में तैयार हो रही “जनता रसोईं” में “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” द्वारा 2 क्विंटल आटा व 2 क्विंटल चावल भेजा गया।
संस्था के अध्यक्ष व चेयरमैन राम दुलार यादव ने उपरोक्त राशन सामग्री बी0 एन0 तिवारी, अशोक साह व तिलक राम पाण्डेय को सोंपी तथा कहा कि कोई भी मजदूर भाई, जरुरतमंद, कामकाजी बहनें बिना भोजन के रह न जाय। यहाँ से तो भोजन वितरित ही किया जाय, साथ में मलिन बस्ती, झुग्गी-झोपड़ी व चैक-चैराहों पर भी स्टाल लगाकर वितरित किया जाय, जिससे इस रसोई का लाभ जरूरतमंद तक पहुँच सके। गौशाला में जाकर राम दुलार यादव ने गायों के चारे के लिए भी 1000 रुपए मन्दिर के महंत मोहन भागवत पुरी को नकद भेंट किया । इस अवसर पर लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक राम दुलार यादव ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व भयाक्रांत है, हम लोग भी भारत देश में इस बीमारी से लड़ रहे हैं, हमें लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करते हुए कम से कम 1 मीटर दूरी बनाये रखने के साथ रसोईं में स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए तथा जो वितरण कार्य व रसोईं में मदद कर रहे हैं, खाना बनाने में उन्हें समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए तथा मास्क लगाये रखना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि और भी किसी चीज की आवश्यकता पड़ने पर संस्था और भी खाद्यान्न का इन्तजाम करेगी।
इस कार्य में उनके साथ प्रमुख लोग बी0 एन0 तिवारी, सन्त सिंह बंसल, विजेंद्र कुमार शर्मा, मोहम्मद शमीम, राजेश कुमार मिश्र, तिलक राम पाण्डेय, के0 एल0 विश्वकर्मा, आर0 डी0 पंकज, संजय शर्मा, अशोक साह, अवधेश यादव, महंत मोहन भागवत पुरी आदि सहयोग में शामिल रहे ।
0 comments:
Post a comment