सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस पर आरोप लग रहा है कि उसने शालीमार गार्डन स्थित बूथ संख्या 16841 मदर डेयरी को बंद करा दिया है। इससे जहां एक ओर रमजान रखने वाले लोग परेशान हैं वहीं मदर डेयरी बूथ में बंद हजारों लीटर दूध के खराब होने की आशंका है ।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 2 बजे दोपहर.तक सब्जी विक्रेताओं और 4 बजे तक पंसारी और परचून विक्रेताओं को दुकान खोलने के आदेश दिए हैं। लेकिन दूध विक्रेताओं पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।
शालीमार गार्डन स्थित मदर डेयरी के बूथ संख्या 16841 के संचालक राजीव कुमार ने बताया कि उसका दूध का बूथ पुलिस ने बंद करा दिया है। जबकि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और उन्हीं लोगों को दूध दे रहे थे जो चेहरे पर मास्क लगाकर आ रहे थे। पुलिस द्वारा बूथ को बंद कराने से उसके बूथ पर रखा एक हजार लीटर के करीब दूध खराब होने का अंदेशा है। उधर रमजान रखने वाले आसपास के लोग मदर डेयरी का बूथ बंद हो जाने से परेशान हैं।
0 comments:
Post a comment