शांतिदूत न्यूज नेटवर्क
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के संकेत दिये हैं।
सुश्री बनर्जी ने श्री मोदी के साथ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये आज हुई बैठक के बाद कहा कि इसमें प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को लॉकडाउन के बारे में कोई निर्णय लेना होगा।
गौरतलब है कि केंद्र की ओर से लागू किये गये मौजूदा लॉकडाउन की अवधि तीन मई को समाप्त होगी।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार इस पूर्वानुमान के साथ लॉजिस्टिक्स तैयार कर रही है कि लॉकडाउन की अवधि 21 मई तक बढ़ाई जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को संक्रमित क्षेत्रों की दर के अनुसार तीन क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने कोरोना महामारी को हराने के लिए मई के तीसरे सप्ताह तक सभी प्रकार के एहतियात बरतने पर भी जोर दिया।
0 comments:
Post a comment