सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने महामारी अधिनियम एवं 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम मे वांछति चल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि शहीदनगर में 10 इंडोनेशियन नागरिकों को अपने घरों में छुपाने के आरोपी हैं जिनकी गिरफ्तारी शेष रह गयी थी तथा घटना वाले दिन 10 इंडोनेेशियाई तथा उनको शरण देने वाले चार शहीद नगर निवासी मौके से पकड़े गये थे।
सीओ साहिबाबाद डा. राकेश मिश्रा ने बताया कि अब्दुल मलिक पुत्र स्व0 अब्दुल खालिक निवासी डी 98 शहीद नगर ,फैज मोहम्मद पुत्र फैयाज मौहम्मद निवासी डी 138 शहीद नगर, अब्दुल मलिक पुत्र स्व0 मुस्ताक निवासी एफ 155 शहीद नगर तथा मौ0 रहीश कुरैशी पुत्र मौ0 सिद्दिकी निवासी एफ 167 शहीद नगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद को रात शुक्रबार की रात में उनके घरों सेे गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपी कोरोना वायरस में कारण देश भर में चल रहे शट डाउन में महामारी अधिनियम एवं 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम में दर्ज किये गये एक अभियोग में बांछित चल रहे थे। इन पर आरेाप है कि इन्होंने अपने घरों में 10 इंडानेशियन (विदेशी) नागरिकों को अवैध रूप से छुपाया था। चार आरोपी तथा 10 विदेशियों को मोके से गिरफ्तार कर कोरेंटीन किया जा चुका है।
0 comments:
Post a comment