सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी शालीमार गार्डन में एक युवक ने बीड़ी देने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसे चाकू घोंप दिया । आरोपी अपराधी किस्म का बताया जाता है। पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज करने की वजह मामले को रफा-दफा करने के आरोप लग रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में 19 वर्षीय रोहन पुत्र हरबीर निवासी गली नंबर 5 पप्पू कॉलोनी घर के बाहर जैसे ही निकला तो उससे एक युवक ने पीने के लिए बीड़ी मांगी थी। रोहन के मना करने पर बीड़ी मांगने वाले ने उसे चाकू घोंफ कर घायल कर दिया ।आरोपी अपराधी किस्म का बताया जाता है।
मामले की सूचना थाना साहिबाबाद की पुलिस चैकी शालीमार गार्डन को दी गई । पुलिस पर आरोप है कि पीड़ित की एक निजी अस्पताल में पट्टी कराने के बाद उसे घर जाने को कह दिया और उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित का कहना है कि उसे हर्ष नाम के एक युवक ने चाकू मारा है जो अपराधी किस्म का है।
फोटो कैप्शन-पीड़ित रोहन।
0 comments:
Post a comment